मऊ: जारी है बाबा का बुलडोजर की कार्यवाई, मुख्तार अंसारी के बेटे की संपत्ति पर चला बुलडोजर
मऊ, भारत। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर की कार्यवाई लगातार जारी है। ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के मऊ में मुख्तार अंसारी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के मकान को बुलडोजर से तोड़ा गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया:
सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि, "इसको तोड़ने की कार्रवाई कल से चल रही है। इसको तोड़ने के लिए खास मशीन मंगवाई गई है, क्योंकि यह काफी मजबूत मकान है। आज ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।"
बता दें कि, मऊ में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम बने दो मंजिला मकान को बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं। अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल कर ध्वस्तीकरण के आदेश को चुनौती दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ विधासनभा सीट से विधायक रहे अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लॉड्रिंग के मामले में पिछले साल नवंबर में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद है।
जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष 09 जून को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जमीन को जब्त किया था। जांच में पाया गया कि मुख्तार अंसारी ने बाहुबल से दूसरे की जमीन को अपनी मां राबिया बेगम के नाम पर कराया था। मकान की कुल कीमत लगभग एक कराेड़ आंकी है। जिसे जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर ध्वस्त किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।