Mainpuri By-Election: अखिलेश-डिंपल ने चाचा शिवपाल से की मुलाकात
Mainpuri By-Election: अखिलेश-डिंपल ने चाचा शिवपाल से की मुलाकातSocial Media

Mainpuri By-Election: अखिलेश-डिंपल ने चाचा शिवपाल से की मुलाकात, कही यह बात

Mainpuri By-Election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव और पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) शिवपाल सिंह यादव से मिलने पहुंचे।
Published on

मैनपुरी, भारत। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (BJP) ने कमर कस ली है। जिसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को मनाने में जुट गए हैं। ऐसे में अखिलेश यादव और मैनपुरी उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) पीएसपी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे।

बता दें कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव आज गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से मिलने के लिए इटावा में उनके आवास पर पहुंचे। बता दें, शिवपाल यादव सपा की ओर से जारी चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

सामने आई मुलाकात की तस्वीर:

मुलाकात के बाद एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने इस दौरान की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए हुए लिखा है, "नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!"

रिपोर्ट्स के अनुसार, डिंपल ने मैनपुरी में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। बीते दिन बुधवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सैफई के एसएस मेमोरियल इंटर कॉलेज में बैठक की। डिंपल यादव ने कहा कि, इस चुनाव में जी-जान से जुट जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली होने वाली इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को टिकट दिया है। पार्टी ने टिकट के ऐलान के बाद स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें शिवपाल यादव का नाम भी शामिल किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com