हाइलाइट्स-
दीपक कुमार यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह नियुक्त।
चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए लगाई मुहर।
संजय प्रसाद की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने 3 IAS अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिसमें दीपक के नाम पर मुहर लगाई गई।
बता दें कि, कल निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को हटाने की कार्यवाही की गई थी। हालांकि, संजय प्रसाद के पास प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ ही प्रमुख सचिव सूचना विभाग की जिम्मेदारी बनी रहेगी। चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा को प्रमुख सचिव गृह का चार्ज दिया गया है। नियुक्ति विभाग के अफसरों ने देररात नए प्रमुख सचिव गृह का पैनल चुनाव आयोग को भेजने और नए की तैनाती तक चीफ सेक्रेटरी को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभालने के लिए चार्ज दे दिया था।
जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार आईएएस संजय प्रसाद की जगह पदभार संभालेंगे। दीपक कुमार 1990 बैच के अधिकारी हैं, दीपक फिलहाल वित्त विभाग के प्रमुख हैं और अब वह गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अभी तक गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय प्रसाद को इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद देर रात हटा दिया गया था।
गौरतलब है कि, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने छह राज्यों- गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए थे। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।