Lok Sabha Elections 2024 : सपा ने 16 सीट पर की उम्मीदवारों की घोषणा, डिम्पल यादव मैनपुरी सीट से लड़ेंगी चुनाव

Samajwadi Party Announces Candidates For 16 Lok Sabha Seats : वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।
Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024Raj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां की तेज़।

  • कई विधायकों को सांसद का चुनाव लड़ने का मौका।

  • उत्तरप्रदेश में हैं लोकसभा की 80 सीटें।

उत्तरप्रदेश। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, मौजूदा सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी से मैदान में उतारा गया है। समाजवादी पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में विधायकों को उतारा है। लखनऊ मध्य से मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी से मौजूदा सपा विधायक लालजी वर्मा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

इस सूची के अनुसार वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि धर्मेंद्र यादव को बदायूं संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। बता दें कि, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन उत्तरप्रदेश में चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

देखिये किस नेता को कहाँ से बनाया गया उम्मीदवार :

संभल - शफीकुर्रहमान बर्क

फिरोजाबाद - अक्षय यादव

मैनपुरी - डिम्पल यादव

एटा - देवेश शाक्य

बदायूँ - धर्मेंद्र यादव

खीरी - उत्कर्ष वर्मा

धौरहरा - आनन्द भदौरिया

उन्नाव - अनु टण्डन

लखनऊ - रविदास मेहरोत्रा

फर्रुखाबाद - डॉ. नवल किशोर शाक्य

अकबरपुर - राजाराम पाल

बाँदा - शिवशंकर सिंह पटेल

फैजाबाद - अवधेश प्रसाद

अम्बेडकर नगर - लालजी वर्मा

बस्ती - रामप्रसाद चौधरी

गोरखपुर - काजल निषाद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com