कैसरगंज से Brij Bhushan Sharan Singh ने ठोकी दावेदारी, कहा - मेरा 99.9% चुनाव लड़ना तय

Brij Bhushan Sharan Singh : भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदलने की अटकलें लगी हुई है लेकिन बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
कैसरगंज से Brij Bhushan Sharan Singh ने ठोकी दावेदारी
कैसरगंज से Brij Bhushan Sharan Singh ने ठोकी दावेदारीRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • भाजपा ने अब नहीं की उम्मीदवार की घोषणा।

  • 20 मई होगा कैसरगंज सीट पर मतदान।

  • कैसरगंज लोक सभा सीट पर सस्पेंस बरकरार।

Brij Bhushan Sharan Singh : उत्तर प्रदेश। कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मेरा 99.9% चुनाव लड़ना तय है। हालांकि, भाजपा ने इस सीट पर सस्पेंस बरकरार रखा है। महिला पहलवानों द्वारा WFI के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद से भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदलने की अटकलें लगी हुई है लेकिन बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 20 मई को कैसरगंज सीट पर मतदान किया जाएगा।

भाजपा उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से 5 सीट अपने सहयोगियों को देने के बाद 75 सीट पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से 73 सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है। कैसरगंज के अलावा पार्टी ने रायबरेली से भी अब तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा अपना उम्मीदवार बनाएगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। 2019 का लोकसभा चुनाव बृजभूषण शरण सिंह ने 2 लाख 87 हजार मतों से जीता था।

WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "पार्टी का मानना है कि कैसरगंज भाजपा की सीट है। भले ही वे एक घंटे पहले ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दें, लेकिन राज्य की जनता भाजपा उम्मीदवार को जिता देगी। अब तक टिकट न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'क्या पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया है? क्या पार्टी ने ऐसी सूची जारी की है जिसमें मेरा नाम नहीं है? कैसरगंज 400 सीटों में से एक है, पीएम मोदी को कैसरगंज के बारे में चिंतन करने की जरूरत नहीं है उनसे कहना कि हम (जीत की) शुरुआत यहीं से करेंगे। कैसरगंज के लोगों को अचानक खुशखबरी मिलेगी, पूरा क्षेत्र खुश हो जाएगा।''

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, "मैं अभी उम्मीदवार नहीं हूं लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है। अगर भगवान ने यह तय किया है, तो मैं क्या कर सकता हूं? लेकिन मैं एक मजबूत दावेदार हूं। इसलिए मैं 99.9% लड़ूंगा अब 0.1% बाकी रहेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com