उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कोर्ट के अंदर वकील की गोली मारकर हत्‍या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिनदहाड़े कोर्ट के अंदर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटना के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तो वहीं, हमलावर फरार हो गया...
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कोर्ट के अंदर वकील की गोली मारकर हत्‍या
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कोर्ट के अंदर वकील की गोली मारकर हत्‍याSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोर्ट में वकील की गोली मारकर हत्या

  • वारदात को अंजाम देकर हमलावार तमंचा छोड़कर फरार

  • सिविल कोर्ट में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल

उत्तर प्रदेश, भारत। कुछ दिन पहले ही दिल्ली की कोर्ट के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई थी, इसी तरह की वारदात अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की कोर्ट में भी हुई, यहां आज सोमवार को दिनदहाड़े कोर्ट के अंदर घुसकर एक वकील की गोली मारकर हत्या की दी गई।

कोर्ट में घटना के बाद आस-पास मची सनसनी :

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की सिविल कोर्ट के अंदर हुई यह घटना के बाद आस-पास सनसनी मच गई, कोर्ट के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। तो वहीं, गोली मारने वाला हमलावर फरार हो गया है। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील के शव को कब्जे में ले लिया है, साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

वकील को सिर के पीछे के हिस्से में लगी गोली :

बताया जा रहा है कि, यह वारदात सोमवार के दिन करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई है, जो वकील की हत्‍या हुई है, उसका नाम वकील भूपेंद्र सिंह (60) है। शाहजहांपुर की सिविल कोर्ट की तीसरी मंजिल एसीजेएम ऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी हमलावर ने यह वारदात को अंजाम दिया, इस दौरान वकील को सिर के पीछे के हिस्से में गोली लगी, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तो वहीं, वारदात काे अंजाम देकर हमलावर भाग निकला।

हालांकि, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिनदहाड़े कोर्ट में हमलावर को वकील पर गोली चलाकर मार देने के पीछे का मकसद क्‍या है, इस बारे में फिलहाल अभी तो कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन वकीलों का यह कहना है कि, ''यह मामला भूपेंद्र सिंह के लड़े जा रहे केसों से संबंधित हो सकता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com