UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी
UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ीसोशल मीडिया

UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग' (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 यानि UP PET 2022 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
Published on

UPSSSC PET 2022 : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर कुछ बढ़ते नज़र आ रहे है, लेकिन फिर भी माहौल पहले की तुलना में काफी सामान्य है। ऐसे में अब सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होनी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में अब 'उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग' (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 यानि UP PET 2022 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पहले अभ्यार्थियों को आवेदन करना होता है। यदि आप आवेदन नहीं कर पाए हैं तो घबराइए मत क्योंकि, आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

आवदेन की अंतिम तारीख :

दरअसल, बीते दिन यानी 27 जुलाई को 'उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग' (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 यानि UP PET 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी, लेकिन वेबसाइट नहीं खुलने के कारण कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाये। साथ ही उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा। इन बातों को ध्यान में रखते हुए UP PET 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है। इसके अलावा यदि उम्मीदवार से आवेदन के दौरान कोई गलती हो जाती है, तो वह उस गलती को 3 अगस्त तक सुधार सकता है। वह 3 अगस्त तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

ग्रुप सी लेवल पर मिलेगी जॉब :

बताते चलें, बुधवार को upsssc.gov.in का सर्वर डाउन होने के कारण उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC) की वेबसाइट upsssc.gov.in सही तरह से काम नहीं कर रही थी, जिसके चलते हजारों उम्मीदवार रह जाते। इन्हीं के लिए यह अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई हैं। यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो upsssc.gov.in पर जाकर 31 जुलाई तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वालो का सलेक्शन होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में उन्हने ग्रुप सी लेवल पर जॉब हासिल होगी। हालांकि, उसके लिए सबसे प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की परीक्षा होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com