कानपुर: पुलिस का भेष बनाकर लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार, मोबाइल फोन, कैश और आभूषण हुए बरामद
हाइलाइट्स-
कानपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस का भेष बनाकर लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार
मोबाइल फोन, कैश और आभूषण हुए बरामद
पुलिस का भेष धरन करने के लिए टोपी हुआ बरामद
कानपुर, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, कानपुर पुलिस ने लूट करने वाली एक गैंग को गिरफ्तार किया है। बता दें, आरोपी काफी समय से पुलिस का भेष बनाकर लूट कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, कानपूर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पुलिस का भेष बनाकर लूट करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल फोन कैश और आभूषण बरामद हुआ है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस का भेष बनाने के लिए टोपी भी बरामद हुई है।
कानपुर के GRP प्रभारी ने बताया:
वहीं, कानपुर के GRP प्रभारी रामकृष्ण द्वेदी ने बताया कि, "25 जनवरी को एक गैंग पकड़ा गया था। आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल फोन कैश और आभूषण बरामद हुए हैं। 5 लोगों को पकड़ लिया गया है। गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।