UP: बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा पार्टी को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां लखनऊ शहर और लखनऊ ग्रामीण के बूथ अध्यक्षों के साथ बातचीत करने का मौका मिला।
UP: बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा पार्टी को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा बयान
UP: बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा पार्टी को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा बयानTwitter
Published on
Updated on
2 min read

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं।

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां लखनऊ शहर और लखनऊ ग्रामीण के बूथ अध्यक्षों के साथ बातचीत करने का मौका मिला। जो जोश, लगन और उमंग मैं आप लोगों में देख रहा हूं, वह मुझे उत्तर प्रदेश के भविष्य के विषय में स्पष्ट संदेश दे रहा है।

राजनीतिक दल को लेकर नड्डा ने कही ये बात :

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया- देश में करीब 1500 राजनीतिक दल हैं, कुछ उसमें से दल राष्ट्रीय स्तर के हैं, कुछ क्षेत्रीय हैं, लेकिन जिसको भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का मौका मिला है, उसे खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए। देश की राष्ट्रीय पार्टियां हों या क्षेत्रीय पार्टी, सभी परिवारवाद से ग्रसित हैं। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री या उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है।

हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ आगे बढ़े, एकात्म मानववाद को सम्मिलित किया। श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि जहां शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा आत्मसात होकर आगे बढ़ती है, वही संपूर्ण सुख का कारण बनता है। हम अंत्योदय को लेकर चले। इससे निकला सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास। उसमें से ही उज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, जनधन जैसी योजनाएं निकली हैं।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा के संबोधन की बड़ी बातें-

  • उत्तर प्रदेश में लगभग 1.5 करोड़ शौचालय बनें। ये सिर्फ शौचालय नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान के लिए, इज्जत घर था। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और देश ODF घोषित हो चुका है।

  • कोरोना संकट में जब प्रवासी श्रमिक अपने घर वापस जा रहे थे, तब उत्तर प्रदेश ने सिर्फ यहीं के मजदूरों की चिंता नहीं की, बल्कि उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले हर मजदूर की चिंता की।

  • हर मंडल के पदाधिकारी को चिंता करनी होगी कि हर महीने एक बूथ पर जरूर जाएं और बूथ की समिति के साथ बैठकर अच्छे से बूथ की रचना करें। ये चिंता कीजिए की बूथ में समाज के हर व्यक्ति का समावेश हो।

  • मेरा आप सबसे निवेदन है कि आप बूथ की तरफ ध्यान देकर, राजनीतिक मुद्दों के साथ लोगों के बीच में जाइए। संयम, तर्कों, सौम्यता के साथ सबको जोड़ने की ताकत के साथ, उनको समावेशित करने की ताकत आपको खुद में पैदा करनी है।

  • भाजपा ऐसी पार्टी है जिसके पास कार्यकर्ता भी है, कार्यक्रम भी है, नेता भी है, नीति भी है और नीयत भी है। जब सब कुछ हमारे पास है तो आगे बढ़ना ही हमारा उद्देश्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com