गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिकों से जेपी नड्डा का संवाद
गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिकों से जेपी नड्डा का संवादSocial Media

उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिकों से जेपी नड्डा का संवाद, जनसभा की संबोधित

गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिकों से BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बात की और कहा- रक्षा बल विश्व स्तर पर सबसे मजबूत में से एक है। कोई भी प्राकृतिक आपदा हो आप सभी ने समर्पण के साथ देश की सेवा की है।
Published on

उत्‍तर प्रदेश, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज उत्तर प्रदेश दौरे पर है, इस दौरान आज सुबह उन्‍होंने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में पहाड़ी बाबा आश्रम में प्रार्थना की। इसके बाद गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिकों से बात की एवं जनसभा को संबोधित किया।

गाजीपुर में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जिससे परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी का संबंध है। मैं इस भूमि को नमन करता हूं। हमारा रक्षा बल विश्व स्तर पर सबसे मजबूत में से एक है। कोई भी संकट हो, प्राकृतिक आपदा हो, या सीमाओं की सुरक्षा, आप सभी ने समर्पण के साथ देश की सेवा की है, जिसने सभी भारतीयों को सुरक्षा की भावना प्रदान की है।

मैं इस बात से गौरवान्वित होता हूं कि भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है। किसी भी प्रकार के संकट में भारतीय जवानों ने अपने जीवन को तत्परता से लगाया और हमारी तथा सीमा की सुरक्षा की।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • आज फौज और सीमा की दृष्टि से बदलता भारत है। आज वह भारत नहीं है जो आपने पहले देखा था और आज देश की सीमा वह नहीं है जो पहले थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कड़े फैसले लेकर देश की सुरक्षा की है।

  • सबसे बड़ा बदलाव जो मोदी सरकार में हुआ है। यह है कि हमारी विदेश नीति आज हमारे रक्षा बलों का समर्थन करती है। पीएम मोदी ने दुनिया को बता दिया है कि भारत न तो किसी तरह के आतंकवाद का समर्थन करता है और न ही इसे बर्दाश्त करेगा।

  • मोदी जी से पहले की सरकार में कोई खरीद नहीं हुई। हमारे फौजी भाई मुसीबत में पड़े रहे लेकिन कोई चिंता नहीं की गई। पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर, फाइटर जेट और बुलेटप्रूफ जैकेट खरीद में घोटाला किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद फौज को लैस किया गया।

  • युद्ध स्मारक वर्षों से लंबित था और हमने इसे बनाने के लिए पहले की सरकारों को नहीं रोका लेकिन उन्होंने इसके निर्माण के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया। आज दुनिया हमारे नायकों को याद कर रही है और पीएम मोदी की पहल पर युद्ध स्मारक बनकर तैयार हुआ।

  • अभी पिछले साल तक नेवी के झंडे में सेंट जॉर्ज का क्रॉस था अब उसकी जगह पर छत्रपति शिवाजी की मुहर है। आज डिफेंस का कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में बन रहा है। ये सिर्फ डिफेंस कॉरिडोर नहीं होगा, ये उत्तर प्रदेश का पावर हाउस होगा।

  • पुंछ में अग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे सैनिकों को दुश्मन की गोली का जवाब देने से पहले आदेश का इंतजार करना पड़ता था क्योंकि वह नगरोटा, अंबाला और चंडी मंदिर के तीन रिपोर्टिंग स्टेशनों को पार कर दिल्ली पहुंचती थी। मोदी जी के प्रधान मंत्री बनने के बाद सैनिकों को वास्तविक समय में दुश्मन की गोलियों का जवाब देने का अधिकार प्रदान किया गया।

  • आज पाकिस्तान अलग-थलग हो चुका है क्योंकि दुनिया को समझ आ गया है कि आतंकवाद की जननी कहां है। साथ ही दुनिया ये भी समझ चुकी है कि भारत ने किस तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि, जब फौजी ताकतवर बनता है तब देश ताकतवर बनता है और देश की सुरक्षा होती है। कौन प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई? ये संदेश है कि सीमा पर देश के जवान अकेले नहीं हैं, देश का प्रधानमंत्री और 130 करोड़ जनता आपके साथ खड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com