UP: आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
UP: आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारीRaj Express

UP: आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर आज आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आजम खान के ठिकानों की छापेमार करने पहुंची आयकर की टीम

  • आजम खान के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का घेरा

  • आजम खान के आवास पर आयकर के अधिकारी कर रहे जांच

उत्तर प्रदेश, भारत। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम ही नहीं हो रही हैै अब आज बुधवार को यह बड़ी खबर सामने आई है कि, आज आयकर विभाग की टीम आजम खान के ठिकानों की छापेमार कर रही है।

अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की जा रही छापेमारी :

बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में आयकर विभाग की टीम यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की जा रही है। जिस समय आयकर विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची उस वक्‍त आजम खान और उनका परिवार इस समय अपने रामपुर स्थित आवास पर ही मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच के लिए रामपुर में आज सुबह करीब 7 बजे उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, फिलहाल आजम खान के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है और अंदर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। तो वहीं, आजम खान के यहां छापों पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे लोग हताशा में ये कदम उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर आजम खान पर सैकड़ों झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए, जहां तक ​​इनकम टैक्स छापों की बात है तो मुझे नहीं लगता कि, उनके जैसे ईमानदार आदमी के घर पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए। उनके पास अपना कुछ भी नहीं है, यूनिवर्सिटी से संबंधित जो कुछ है, वह सार्वजनिक है। अगर लोग राजनीति में इतने छोटे स्तर पर गिर जाएंगे तो यह किसी के लिए भी सही नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com