उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 30 से ज्यादा यात्री घायल
उत्तर प्रदेश, भारत। देशभर में सड़क हादसों की घटनाओं ने तहलका मचाया हुआ है। आए दिन कहीं न कहीं भीषण सड़क हादसे हो रहे है। अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कई यात्री घायल हो गए है।
उन्नाव में डिवाइडर से टकराई बस :
बताया जा रहा कि, उन्नाव में नेपाल के पोखरा से दिल्ली जा रही एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हादसा हो गया, जिसमें 30 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। इस दौरान हादसे को लेकर यह भी पता चला है कि, यह हादसा इतना भीषण था कि, बस ड्राइवर का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। इस बीच पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, "गंभीर रुप से घायल यात्रियों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। सामान्य रुप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, यह हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गहर पुरवा गांव के पास हुआ।"
हालांकि, हादसे में घायल यात्रियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि, "घायलों से पूछताछ के बाद ही सभी जानकारी सामने आ पाएगी। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया।"
बता दें कि, इसके अलावा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी एक अन्य हादसे में 22 यात्री घायल हो गए। तो वहीं, फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 67 पर देर रात एक स्लीपर कोच बस हादसे में 22 यात्री घायल हुए। इस हादसे को लेकर यह बताया जा रहा है कि,बस चालक को झपकी आने के कारण सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।