ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: दिल्ली जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर, 6 लोग हुए घायल
ग्रेटर नोएडा, भारत। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी राज्य से हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। खबर है कि, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत दिल्ली की तरफ जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर हो गई। हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया, भारी संख्या में लोग यहां इक्कट्ठा हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस की टक्कर के बाद एक मर्सिडीज कार अंडरपास में जा गिरी। हादसे में करीब 6 लोग घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर करीब एक किमी लंबा जाम खुलवाया।
बता दें कि, यह हादसा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परिचौक के पास थाना नालेज पार्क क्षेत्र में हुआ। बताया गया है कि, एक्सप्रेसवे पर एक मर्सिडीज कार ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर से जा रही थी। तभी पीछे से आ रही एक रोडवेज की बस को ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मर्सिडीज कार अंडरपास से नीचे गिर गई और उसके परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार के चालक को बाहर निकाला।
नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया:
वहीं, ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने इस हादसे के बारे में बताया कि, "ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत दिल्ली की ओर जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए 6 लोगों भर्ती कराया गया है। यातायात को सुचारू किया गया है।"
वहीं, हादसे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया। करीब एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। ग्रेटर नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।