बरेली धान खरीद में फर्जीवाड़ा, केंद्र प्रभारी पर एफआईआर
बरेली धान खरीद में फर्जीवाड़ा, केंद्र प्रभारी पर एफआईआरSocial Media

बरेली धान खरीद में फर्जीवाड़ा, केंद्र प्रभारी पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश में बरेली की मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने किसानों से सीधी खरीदी ना कर बिचौलियों से फर्जी धान खरीद मामला पकड़ा है।
Published on

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली की मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने किसानों से सीधी खरीदी ना कर बिचौलियों से फर्जी धान खरीद मामला पकड़ा है। अधिकृृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यूपीएसएस द्वारा संचालित खरीद केंद्र पर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर नौ किसानों से 560 कुंटल धान खरीद दिखाई है। कमिश्नर ने मौके पर ही किसानों से मोबाइल नंबर पर बात कर पुष्टि की तो फर्जीवाड़ा खुल गया। केंद्र प्रभारी संकल्प कटियार द्वारा हो रही फर्जी खरीद की पुष्टि होने पर बुधवार सुबह उसके खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन दिनों बरेली समेत प्रदेश भर में सरकार धान खरीद करा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत हो रही खरीद में लगी विभिन्न एजेंसियां फर्जीवाड़ा कर रही है। किसानों की जगह बिचौलियों से खरीद हो रही है ऐसे में कागज पर खानापूर्ति करने के लिए फर्जी किसानों के मोबाइल नंबर अंकित किए जा रहे है, इसकी जानकारी मिली तब बरेली मंडल कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने खुद नरियावल स्थित यूपीएसएस खरीद केंद्र पर छापा कार्रवाई कर फर्जीवाड़ा पकड़ा है।

यूपीएसएस इस्माइलपुर नरियावल मंडी परिसर स्थित केंद्र प्रभारी संकल्प कटियार द्वारा हो रही फर्जी खरीद की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में यूपीएसएस क्षेत्रीय प्रबंधक ओमेंद्र कुमार ने धोखाधड़ी, फर्जी किसानों के दस्तावेज तैयार करने, उनके नाम पर गहन जाँच कर आवश्यकता अनुसार सरकारी खरीद करने और सरकारी धन का गबन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। सेंटर इंचार्ज संकल्प कटियार से किसानों की फर्जी खरीद के संबंध में जवाब तलब किया गया। जिस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए । इसके बाद उन पर विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com