ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवासीय सोसायटी के दो फ्लैटों में आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवासीय सोसायटी में आज गुरुवार सुबह एक टावर के दो फ्लैटों में भीषण आग लग गई। फ्लैट से धुआं निकलता देख वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवासीय सोसायटी के दो फ्लैटों में आग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवासीय सोसायटी के दो फ्लैटों में आगRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर आई सामने।

  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवासीय सोसायटी के दो फ्लैटों में आग।

  • आग से फ्लैटों में रखा सामान जलकर राख हो गया।

नोएडा, उत्तर प्रदेश। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवासीय सोसायटी में आज गुरुवार सुबह एक टावर के दो फ्लैटों में भीषण आग लग गई। फ्लैट से धुआं निकलता देख वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड़ डिपार्टमेंट को दी गई।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, जिस फ्लैट में आग लगी थी, उससे फैलकर अन्य फ्लैट में भी लग गई। दो फ्लैट्स में लगी आग के कारण कई लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की सूचना मिली है। मौके पर फायर ब्रिगेड़ की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया। आग लगने की वजह से पूरा टॉवर धुएं की चपेट में आ गया है।

बता दें कि, घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है, किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

अग्निशमन विभाग ने आग लगने की घटना पर बयान देते हुए कहा कि, "ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक आवासीय सोसायटी के दो फ्लैटों में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।"

वहीं, नोएडा के CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि, "गौर सिटी के 16वें एवेन्यू से करीब 9:35 पर हमें आग की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए हमारी 3 गाड़ियां रवाना हुई। आग बंद फ्लैट में लगी है। फ्लैट में रहने वाले लोग कल ही बाहर चले गए थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरे मंजिल की आग के कारण तीसरे मंजिल तक आग पहुंच गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com