उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक निजी नर्सिंग होम में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स :
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आगजनी की घटना
मुरादाबाद में एक निजी नर्सिंग होम में भभकी आग
आग की सूचना पाते ही घटनास्थल पहुंची दमकल की गाड़ियां
उत्तर प्रदेश, भारत। देश व दुनिया एक तरफ महामारी कोरोना की संक्रमण एवं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने हाहाकार मचा रखा है। इसी बीच देश के किसी न किसी राज्य में आगजनी जैसी घटनाएं लगातार तहलका मचा रही हैं। अब आज मंगलवार को सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आगजनी की खबर सामने आई है कि, UP के मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में भीषण आग भभकी है।
मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया :
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में लगी आग ने जमकर तांडव मचाया है। इस दौरान जैसे ही दमकल विभाग की टीम को आग की घटना के बारे सूचना मिली तो मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुईं और आग बुझाने में जुटकर आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। तो वहीं, आग की इस घटना के बारे में मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, "हमने 28 मरीज़ों और स्टाफ के 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।"
कैसे लगी आग :
निजी नर्सिंग होम में लगी भीषण आग लगने की वजह क्या है, कैसे आग लगी है। फिलहाल इस बारे में अभी कुछ मालूम नहीं चल सका है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में अचानक आग भभकने लगी और फिर आग की देखते ही देखते विकराल होने लगी। दूर से ही आग की लपटें नजर एवं धुंआ दूर से ही साफ नजर आ रहा था। हालांकि, आग की इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।