कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित KIA शोरूम में भीषण आग, 10-15 गाड़ियां जली
हाइलाइट्स :
कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक शोरूम में भीषण आग
शोरूम आग के काले धुएं से घिरा
भीषण आग में अब तक 10-15 गाड़ियां जल चुकी हैं
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार को कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक शोरूम में भीषण आग लग गई है। इस दौरान स्टोर रूम में लगी आग ने पूरा वर्कशॉप अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से करीब 15 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गई है।
कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित KIA शोरूम में आग विकराल रूप से लगी हुई है। शोरूम आग के काले धुएं से घिर गया है। इस दौरान भीषण आग के विकराल धुएं को देख आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच आग की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। तो वहीं, KIA शोरूम में आग की घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया जा रहा है। इस दौरान आग लगने की वजह क्या है, इस बारे में फिलहाल अभी कुछ पता नहीं चला है और न ही घटना के कोई जनहानि की सूचना है।
आग में अब तक 10-15 गाड़ियां जल चुकी हैं :
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त DCP सेंट्रल कानपुर आरती सिंह के हवाले से आग की घटना के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि, "फजलगंज थाना क्षेत्र में KIA मोटर्स का सर्विस सेंटर स्थित है, जहां आग लगने की सूचना मिली। इस आग में अब तक 10-15 गाड़ियां जल चुकी हैं। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।