उत्‍तर प्रदेश: कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आग का तांडव

उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल की फैक्ट्री है, जिसे आग ने निशाना बनाया और जोरदार आग भभकने लगी। इस बीच सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है।
कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आग
कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आगPriyanka Sahu-RE
Published on
2 min read

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देश में आये दिन अलग-अलग जगहों पर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है, कभी कहीं आग लगने की तो कभी सड़क हादसे जैसी खबरें आए दिन सामने आती रहती है। इस बीच अब आज बुधवार को हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के कानपुर से आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग ने तहलका मचाया है।

पनकी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग :

बताया जा रहा है कि, आग की घटना उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में हुई है, इस दौरान आग ने केमिकल फैक्ट्री को निशाना बनाया और फैक्ट्री धू-धू कर भभकने लगी। आग की घटना की सामने आई तस्‍वीरों में साफ नजर आ रहा है कि, केमिकल फैक्ट्री में आग ने जमकर तांडव मचाया है, क्‍योंकि, फैक्ट्री से आग के काले धुएं का गुबार दूर से साफ नजर आ रहा है।

घटनास्‍थल पहुंची दमकल विभाग की टीम :

इस दौरान जैसे ही दमकल विभाग की टीम को आग की घटना की सूचना मिली तो मौके पर दमकल की गाड़ियां केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके पर रवाना हुई और घटनास्‍थल पहुंचकर आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है।

कैसे लगी बिल्डिंग में आग :

उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आग की घटना कैसे हुई, आग लगने की वजह क्‍या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही अभी तक आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना हैै। इस दौरान दमकल विभाग की टीम केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू करने में जुटी है।

फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ ड्रम फटने की आवाज दी सुनाई :

इस बीच मौके पर मौजूद कर्मियों के हवाले से यह बात जरूर सामने आई है कि, केमिकल फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ ड्रम फटने की आवाज सुनाई दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com