महोबा में दो डंपरों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में आज दो डंपरों के बीच भीषण टक्कर के बाद आग लग गई और दोनों चालक जिंदा जल गए जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
महोबा में दो डंपरों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले
महोबा में दो डंपरों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जलेSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में आज दो डंपरों के बीच भीषण टक्कर के बाद आग लग गई और दोनों चालक जिंदा जल गए जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आर. के. गौतम ने बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग नी बरबई के निकट तड़के एक डंपर स्टोन क्रेशर से ग्रिट लोड करके कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विद्या ग्रेनाइट के निकट सामने से तेज रफ्तार में आ रहा खाली डंपर उससे टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों के चालक जिंदा जल गये।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किये गए, लेकिन जब तक दोनों चालक साहब सिंह व शिव कुमार आग में जल चुके थे। बचाव टीम ने एक डंफर के परिचालक रामपाल को अधजली अवस्था में बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत चिंताजनक है। श्री गौतम के अनुसर हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। दोनों वाहनों का मलबा साफ कराए जाने के बाद यातायात शुरु हो सका। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com