योगी सरकार का ऐलान, उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई 'द केरला स्टोरी'
उत्तर प्रदेश, भारत। आप हम पिछले कई दिनों से एक फिल्म का नाम लगातार सुन रहे हैं जो कि, 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) है। इस फिल्म को लेकर काफी वबाल मचने के बाद भी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां इनको रिलीज करने पर बैन लगा दिया गया है। जिसके बाद यह उन राज्यों में रिलीज हुई है। इसी बीच जहां कई राज्य इसे बैन कर रहे है वहीँ, कई राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर रहे हैं। वहीँ, इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का नाम भी जुड़ गया है।
योगी सरकार का फैसला :
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमेशा से ही अपने सख्त और सही फैसलों के लिए जानी जाती रही है। हालांकि, उनके फैसलों से कई लोगों को आपत्ति भी होती है। वहीँ, अब उन्होंने एक और बड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। CM योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में खुद ट्वीट कर जानकरी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिख कि, 'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।'
कई जगह टैक्स फ्री तो बंगाल में बैन हुई 'द केरला स्टोरी :
बता दें, उत्तर प्रदेश से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी यह फिल्म टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। इसके अलावा Yogi Adityanath Office की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई 2023 को लखनऊ में 'The Kerala Story' फिल्म देखेंगे। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को पूरे पश्चिम बंगाल में बैन करने का दिया है। जबकि, तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग न करने क लेकर फैसला सिनेमाहॉल मालिकों की तरफ से ही लिया गया है।
कई राज्यों में उठ रही मांग :
बता दें, उत्तराखंड में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार किया जा रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कई राज्यों में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। जिन राज्यों में यह फिल्म बैन हुई है उनका कहना है कि, यह फिल्म
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।