राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान कर देने वाली घटना पुलिस महकमे तक हैरान थे और मामले की तहकीकात में जुटे थे कि, आखिर ये हत्या-आत्महत्या या फिर हादसा है, इस मामले को लेकर अब खुलासा हो गया है।
घर की एक महिला ने निगली पूरे परिवार जान :
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार को एक बंद घर में मिले 5 लोगों के शवों का खुलासा, पूरे परिवार का कातिल कोई ओर नहीं घर की ही एक महिला निकली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने रविवार को यहां बताया कि, शनिवार को श्रृंगार नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी। घर की ही एक महिला ने खाने में जहर मिला कर घर के सदस्यों की हत्या की और एक मासूम बच्चे का गला दबा कर हत्या की।
4 की हत्या कर महिला ने की खुदकुशी :
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला ने घर के 4 सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद की नस काट कर और हार्पिक पीकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, इस घटना में 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है।
एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, परिवार की बहू दिव्या ने पहले खाने में जहर मिलाया फिर अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली। 3 डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार महिला दिव्या ने पहले 4 परिवारीजनों को भोजन में जहर मिलाया और सबसे बाद में इसने खुद जहर खाकर और हाथ की नस काटकर घटना को अंजाम दिया। वहीं, बिसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रखकर आगरा एफएसएल लैब भेजा गया है।
रंजिश का पता लगाने के लिए बनाई 6 पुलिस टीमें :
बताया जा रहा है, इस मामले में 6 पुलिस टीमें बनाई गई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल की डिटेल, रंजिश आदि का पता लगाने में जुटी हैं। परिवार के एक लड़के दिवाकर से भी बात हुई है, उसने किसी भी प्रकार की रंजिश होना नहीं बताया है।
क्या थी ये घटना :
उत्तर प्रदेश में एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में चौकाने वाली ये खबर सामने आई थी कि, यहां एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बंद मकान में मिले, जिनमें 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।