डिप्टी सीएम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया
डिप्टी सीएम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लियाRE

स्वच्छ रहे श्री राम का धाम संकल्प के साथ अयोध्या में स्वच्छता अभियान चल रहा है: डिप्टी CM केशव प्रसाद

अयोध्या को स्वच्छ बनाने के लिए यहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जारी है स्वच्छता अभियान।

  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा।

  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सभी मिलकर अयोध्या को भव्य-दिव्य, स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। ऐसे में उनके दौरे से पहले यहां पिछले तीन दिनों से अयोध्या को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नाम 'जहां जन्में राम, स्वच्छ रहे अयोध्या धाम' दिया गया है। अयोध्या में चलाए जा रहे, स्वच्छता अभियान 'जहां जन्में राम, स्वच्छ रहे अयोध्या धाम' का नेतृत्व खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कर रहे हैं। ऐसे में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इससे पहले बीते दिन भी उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना श्रम दान दिया था।

बता दें कि, आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस दौरान नाली की सफाई करवाने में मदद करते हुए दिखे। बता दें, बीते दिन स्वच्छता अभियान के तहत डिप्टी सीएम केशव ने इस दौरान झाड़ू लगाई और अपने हाथों से कूड़ा उठाते दिखाई दिए थे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कही यह बात:

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान कहा कि, "स्वच्छ रहे श्री राम का धाम, इसी संकल्प के साथ अयोध्या में स्वच्छता अभियान चल रहा है और आज हम लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया है। सभी मिलकर अयोध्या को भव्य-दिव्य, स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह अभियान लगातार चलेगा।"

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार दो दौरे अयोध्या में होने वाले हैं। श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 30 दिसंबर को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक राम पथ से लेकर धर्मपथ तक 10 किमी तक डबल ट्रैक पर पीएम के स्वागत की तैयारी है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा पीएम मोदी अत्‍याधुनिक रेलवे स्‍टेशन का लोकार्पण करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com