उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकRaj Express

अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए है: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए है। विभिन्न परियोजनाएं हैं जिन्हें हम पूरा करें।''
Published on

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश हो चुका है, जिसको लेकर आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान आया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए है। विभिन्न परियोजनाएं हैं जिन्हें हम पूरा करेंगे... विपक्ष पटरी से उतर गया है और उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।''

बता दें कि, कल बुधवार को UP विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के पटल पर योगी सरकार का 26760.67 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया, इस अनुपूरक बजट में कई नई परियोजनाओं के लिए सरकार की तरफ से प्रावधान किए गए हैं। एक तिहाई से ज्यादा धनराशि ऊर्जा क्षेत्र के लिए आवंटित की गई है। किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके पावरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट देने के लिए 1000 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।

वित्तीय वर्ष 23-24 मे प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 26 हजार 760 करोड़, 67 लाख है। इसमें राजस्व लेखे का व्यय 19 लाख, 46 हजार, 39 करोड़ रुपये है. पूंजी लेखे का व्यय 9,714 करोड़ रुपए का है। प्रस्तावित अनुपूरक मांग मे नई मांग की कुल धनराशि 7,421.21 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सम्मिलित हैं। चालू योजनाओं मे इसके लिए 21 हजार 339.46 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हैं।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com