उत्तर प्रदेश पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,
उत्तर प्रदेश पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,RE

उत्तर प्रदेश पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने यहां स्थित प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

  • लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा-अर्चना।

  • राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने यहां स्थित प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया। उन्‍होंने इस दौरान हनुमान सेतु मंदिर में पूजा भी की। राजनाथ सिंह ने कहा 22 तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अतिथी आ रहे हैं यह पूरे देशवासियों के लिए हर्षोल्लास का क्षण है।

बता दें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में स्थित हनुमान सेतु मंदिर के नाम से जाने जाने वाले मंदिर में सुबह पहुंचे। उन्होंने झाड़ू से फर्श साफ किया एवं फर्श पर गिरे फूल उठाएं। जिसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि, कुछ ही दिनों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। ऐसे मौके पर देश का माहौल राममयी है और लोग मंदिरों में इस दिन के लिए प्रार्थना और पूजा कर रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कही यह बात:

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "22 तारीख को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अतिथी आ रहे हैं, यह पूरे देशवासियों के लिए हर्षोल्लास का क्षण है।"

आपको बता दें कि, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा सरकार और संगठन ने 14 जनवरी से प्रदेश के मंदिरों, मठों व तीर्थस्थलों पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 जनवरी को अयोध्या में लता चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com