हाइलाइट्स
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नोएडा में जनसभा को किया संबोधित
कहा- देश की अर्थव्यवस्था में पांचवां हिस्सा उत्तर प्रदेश का होगा।
Defense Minister Rajnath Singh in Noida : उत्तर प्रदेश। एक समय था जब नोएडा भ्रष्टाचार का केंद्र था। लेकिन आज, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के तहत, नोएडा भारत में एक बड़ा व्यापारिक केंद्र बन गया है। यह बात मंगलवार को रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर नोएडा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Noida में कहा कि, आज यूपी ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान में Noida पर्यटन और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जान जाता है। जब मैं यूपी का सीएम था तब भारत सरकार के पास जेवर एयरपोर्ट का प्रस्ताव लेकर गया था। बीच में उत्तर प्रदेश में दूसरी सरकारें आती रही जिन्होंने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने आगे कहा कि, राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय ही जनता के बीच आती है और वादे कराती है लेकिन बीजेपी ही इकलौती पार्टी है जो अपने वादे पूरे करने की गारंटी देती है। बीजेपी जो कहती है वो करती है। अगर विश्वास न हो तो हमारे चुनावी घोषणा पत्र को उठाकर देख ले।
Noida में आयोजित जनसभा में रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, आज उत्तरप्रदेश की गिनती गरीब राज्यों में नहीं होती है। इसके लिए मैं पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देता हूँ। यह डबल इंजिन की सरकार ने मुमकिन कराया है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। यह हमारी कुछ छोटी उपलब्धि नहीं है। पूरे देश की अर्थव्यवस्था का जो आकार होगा उसमें पांचवां हिस्सा उत्तर प्रदेश का होगा।
समाज को बांटकर राजनीति करने का सोचा ही नहीं पीएम मोदी ने
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने सभा में कहा कि, समाज को बांटकर पीएम मोदी ने कभी राजनीति करने का सोचा ही नहीं है। पीएम मोदी ने बताया कि, कांग्रेस ने घोषणपत्र में लिखा है कि, लोगों की संपत्ति का सर्वे कराया जाएगा। मैं पूछता हूँ आप संपत्ति का सर्वे क्यों करना चाहते है? मैं कांग्रेस से कहना चाहत हूँ वह अपना स्टैंड साफ़ करें। जब मनमोहन सिंह पीएम थे उस समय विज्ञान भवन में उन्होंने कहा, देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यक और स्पेशली उन्होंने कहा था मुस्लिमों का है। यही पीएम मोदी ने कह दिया तो हंगामा खड़ा हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।