कांशीराम जयंती पर दलित प्रेरणा स्थल में जुटी भीड़, नोएडा में देखा गया भारी ट्रैफिक जाम
राज एक्सप्रेस। बहुजन समाज के संस्थापक कांशीराम की आज जयंती है, इस खास मौके पर हर जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर बुधवार के दिन कांशीराम जयंती मनाई जा रही है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस वजह से सेक्टर-128 एक्सप्रेसवे से नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क को लेकर वहां लंबा जाम लगा हुआ है।
नोएडा में देखा गया भारी ट्रैफिक जाम:
बता दें कि, कांशीराम जयंती पर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम से लोग अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच रहे हैं। सड़कों पर लोग ट्रैफिक से परेशान हैं। करीब आधे घण्टे से अधिक समय से जाम लगा हुआ है। जिस कारण वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं।नोएडा दलित प्रेरणा स्थल के सामने सेक्टर-128 से नोएडा सेक्टर-14 ए की तरफ आने जाने वाली सड़कों पर काफी जाम लग गया है। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि, आज कांशीराम जयंती होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है।
पंजाब में हुआ था कांशीराम का जन्म:
बहुजन समाज को देश की सत्ता का रास्ता दिखाने वाले कांशीराम का जन्म 15 मार्च, 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले के एक गांव खवासपुर में हुआ था। कांशीराम जिस परिवार में पैदा हुए थे, उसे आर्थिक और सामाजिक तौर पर ठीक-ठाक कहा जा सकता है। कांशीराम को बचपन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा था। उनके दो भाई और चार बहनें थीं, इनमें से अकेले कांशीराम ने रोपड़ के गवर्नमेंट कॉलेज से स्नात्तक तक की पढ़ाई पूरी की। 22 साल की उम्र में यानी 1956 में कांशीराम को सरकारी नौकरी मिल गई। 1958 में उन्होंने डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) में काम करना शुरू कर दिया।
'द चमचा एज' ने किया चर्चित:
दलित समाज के उत्थान के लिए देश भर में घूमते हुए कांशीराम ने वर्ष 1981 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति ( डीएस-4) की स्थापना की। इसके बाद कांशीराम ने वर्ष 1982 में ‘द चमचा एज’ नाम से किताब लिखी, जिसमें उन्होंने उन दलित नेताओं की आलोचना की जो कांग्रेस जैसी परंपरागत मुख्यधारा की पार्टी के लिए काम करते थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।