अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में, निदेशक विनोद ने कहा- सौंदर्यीकरण का काम जारी है

अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के साथ-साथ रामनगरी में एयरपोर्ट भी बन रहा है, जिसके निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही उड़ानें शुरू हो जाएगी।
अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में
अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण मेंRE
Published on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में।

  • जल्द शुरू हो सकती हैं उड़ानें शुरू होने की संभावना।

  • निदेशक विनोद ने कहा- सौंदर्यीकरण का काम जारी है।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। मंदिर के साथ-साथ रामनगरी में एयरपोर्ट भी बन रहा है जिसके निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है। बता दें, श्रीराम लला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है उससे पहले अयोध्या हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाएगी। इसको देखते हुए कार्य तेजी से किया गया है और अब बस साज-सज्जा का काम चल रहा है। वहीं, इस बारे में श्री राम हवाई अड्डा के निदेशक विनोद कुमार ने बयान दिया है।

निदेशक विनोद कुमार ने बताया:

श्री राम हवाई अड्डा के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि, "श्री राम हवाई अड्डे का काम अपने अंतिम चरण में है। रनवे और पार्किंग बे पूरी तरह से तैयार है। भवन का काम भी अंतिम चरण में है। सौंदर्यीकरण का काम जारी है। DGCA की टीम निरीक्षण करके गई है। उम्मीद है कि, जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस ने हमें अपना फ्लाइट प्लान भेजा है।"

आपको बता दें कि, 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रदिष्ठा महोत्सव को लेकर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तिव्र गति से चल रहा है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सभी प्रदेशों में कलश भेजकर आमंत्रित किया गया है। 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि ट्रस्ट ने इस साल 31 दिसंबर तक मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण कार्य पूरा करने का फैसला किया है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में संतों को निमंत्रण मिलने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, "22 जनवरी को भव्य आयोजन हो रहा है। करीब 6000 लोगों को निमंत्रण कार्ड दिए जा रहे हैं जिसमें से साधू संत भी हैं। कार्ड देने का काम शुरू हो गया है। कार्ड के साथ जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com