प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी स्थापना दिवस पर CM योगी ने कहा - PAC कर्मी कानून व्यवस्था बनाकर सेवा कर रहे
हाइलाइट्स
PAC स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी।
17 दिसंबर 1947 को मिलट्री पुलिस का नाम बदलकर पीएससी किया।
कहा - उत्तरप्रदेश पीएसी का अपना गौरवशाली इतिहास है।
Provincial Armed Constabulary Foundation Day : लखनऊ उत्तरप्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने पीएसी के स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को नकद पुरुस्कार के साथ ट्राफी से सम्मानित भी किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, आज पीएसी कर्मी राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसटीएफ, एटीएस, ट्रैफिक पुलिस और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा बलों के साथ राज्य की सेवा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने कहा, हम सब जानते है उत्तरप्रदेश पीएसी का अपना गौरवशाली इतिहास है। 17 दिसंबर 1947 को मिलट्री पुलिस का नाम बदलकर पीएससी किया गया और इसका विधिवत गठन किया गया। उत्तरप्रदेश के पीएससी के लगभग 40 हजार कर्मी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और तत्परता से निर्वहन करते हुए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहे है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, हम सब जानते है जब देश की संसद में 2001 में हमला हुआ था उस समय उत्तर प्रदेश के पीएसी के जवानों की वजह से उस हमले को निष्फल करने में सफतला हासिल हुई थी। हमारे जवानों ने उन सभी हमलवारों को मारकर उनके मंसूबों पर पानी फेरा था। यहीं नहीं देश की आस्था का प्रतीक राम जन्म भूमि पर जब आतंकी हमला हुआ था तब भी उत्तरप्रदेश पीएसी के जवानों ने उसका भी बहादुरी से सामना किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।