Ram Mandir : CM योगी बोले - 22 जनवरी को अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 चार्टर्ड प्लेन
हाइलाइट्स :
राम मंदिर प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन 100 चार्टेड प्लेन उतरने की उम्मीद।
250 CISF अधिकारी और जवान संभालेंगे एयरपोर्ट की सुरक्षा जिम्मेदारी।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने अहमदाबाद से अयोध्या फ्लाइट का उद्घटान किया।
उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश में राममंदिर के प्राण - प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 22 जनवरी को राममंदिर के प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 100 चार्टेड प्लेन उतरने की उम्मीद है। अयोध्या महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घटान 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था।
दरअसल, अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइन्स ने फ्लाइट सेवा शुरू की है। जिसका वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी को करीब 100 चार्टेड प्लेन्स का अयोध्या एयरपोर्ट में उतरने का अनुमान है। आगे उन्होंने कहा कि आगे हमें एयरपोर्ट की संभावनाओं को परखने का मौका मिलेगा।
पीएम मोदी को धन्यवाद किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश को चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देने के लिए मै पीएम मोदी का आभारी हूं। वहीं अयोध्या एयरपोर्ट के सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंपी गई है। गृह मंत्रालय ने CISF के 250 अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।
अयोध्या से शुरू हुई हवाई सेवा
अयोध्या से दिल्ली के बीच फ्लाइट्स के बाद अब अयोध्या से अहमदाबाद के बीच एयरलाइन सेवा का शुभारंभ किया गया है। वहीं 15 जनवरी को अयोध्या से मुंबई के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। 16 जनवरी को अयोध्या और दिल्ली के बीच एक और हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।