CM योगी ने की समीक्षा बैठक
CM योगी ने की समीक्षा बैठकPriyanka Sahu -RE

PM के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम की CM योगी ने की समीक्षा बैठक

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने जनपद सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत प्रेसवार्ता की, साथ ही 16 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की।
Published on

उत्तर प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को UP के जनपद सुल्तानपुर के दौरे पर रहेंगे, इससे पहले आज 12 नवंबर को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनके इस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे।

CM योगी ने की समीक्षा बैठक :

PM मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर आज समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्‍होंने यहां प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन के दृष्टिगत प्रेसवार्ता कर कुछ जानकारी भी दी।

एक्सप्रेसवे पूर्वी UP के अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में जानी जाएगी :

सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में जानी जाएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण 16 नवंबर को पीएम मोदी के द्वारा होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम द्वारा जुलाई 2018 में हुआ था अब ये अवसर आया है जब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों को 19 महीने कोरोना महामारी के बावजूद पूरा करने में मदद मिली है।

CM योगी ने बताया-

  • जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा हुआ था। आगामी 16 नवंबर को अब इसका लोकार्पण भी प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से होने जा रहा है।

  • इसी क्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस महीने पूरा हो रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अगले महीने तैयार हो जाएगा।

  • गोरखपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे पर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

  • प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी बनाने की दिशा में जो प्रयास प्रारम्भ हुए उसी के तहत एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं।

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी। सुलतानपुर के पास लगभग 3.2 किलोमीटर लंबी एक एयरस्ट्रिप भी है। 16 नवंबर के कार्यक्रम के उपरांत पूरी भव्यता के साथ एयरफोर्स का एक एयर शो भी यहां होगा।

  • आजादी के बाद से उपेक्षित पूर्वी उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विकास एवं रोजगार की ढेर सारी संभावनाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ हम लोग 08 स्थलों पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की भी स्थापना करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com