उत्तर प्रदेश, भारत। भारत में आज से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होनेे के बाद से कोरोना का बुरा टाइम शुुरू हो गया है और अब जल्द ही देश के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद है। देश आज 'कोरोना वैक्सीनेशन डे' मना रहा है एवं इस खास मौके पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के अस्पतालों में चल रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा ले रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बलरामपुर अस्पताल पहुंचे।
बलरामपुर अस्पताल में वैक्सीनेशन का लिया जायज़ा :
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का दौरा किया और इस दौरान CM योगी ने ये भी बताया कि, "भारत ने दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन बनाई है, आज बलरामपुर अस्पताल में कुल 102 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। अब तक 15 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।" तो वहीं, CM योगी ने ट्वीट कर कहा-
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की "स्वस्थ भारत" के प्रति प्रतिबद्धता का सुफल है कि आज देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि टीकाकरण हेतु अपने क्रम की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें और इस ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं।
योगी आदित्यनाथ
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी LNJP अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया था। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे भारत में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
देशवासियों को दी बधाई :
टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के इस मौके पर PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि, कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है। अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।