उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र- CM योगी ने मुलायम यादव को याद कर दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश, भारत। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में आज सोमवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी और यह साल का तीसरा सत्र है।
सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि :
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरूआत के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, "मुलायम सिंह जमीन से जुड़े नेता रहे हैं सामाजिक कार्य अविस्मरणीय रहे 10 बार विभिन्न सदनों के सदस्य रहे। मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया। मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं।"
इन मुद्दों पर समाजवादी विधायकों ने किया प्रदर्शन :
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन किया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे अनुपूरक बजट :
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, यह साल का तीसरा सत्र है और इसमें 3 बैठकें होंगी। साथ ही विधायी कार्य होंगे और अध्यादेश भी पेश किए जा सकते हैं। बता दें कि, विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे, 6 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा होगी। इसके बाद 7 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य किए जाएंगे, कार्यमंत्रणा बैठक में सदन स्थगित करने की मांग की गई। सपा ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।