CM योगी ने कारगिल युद्ध के नायकों को किया नमन
CM योगी ने कारगिल युद्ध के नायकों को किया नमनRaj Express

कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर CM योगी ने कारगिल युद्ध के नायकों को किया नमन

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी और यह प्रतिक्रिया दी...
Published on

हाइलाइट्स :

  • कारगिल दिवस भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण तिथि

  • कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर कार्यक्रम आयोजित

  • मां भारती की रक्षा में वीर जवानों को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

  • CM योगी बोले- नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है

उत्‍तर प्रदेश, भारत। कारगिल दिवस (Kargil Vijay Diwas) भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि है। 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सफल युद्ध अभियान चलाकर उन्हें हराया था। ऐसे में मां भारती के सम्मान की रक्षा में वीर जवानों को देश सदैव याद करता है। इसी कड़ी में आज बुधवार को कारगिल में अतुलनीय शौर्य एवं बलिदान का परिचय देने वाले मां भारती के पराक्रमी सपूतों को उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

दरअसल, उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचकर प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, इससे पूर्व के सभी युद्धों में और इसके उपरांत भी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं...नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है। इस नए भारत में आतंकवाद के लिए, नक्सलवाद के लिए किसी भी तरह की कोई जगह नहीं है।

आंतरिक या बाह्य सुरक्षा के लिए भारत माता के जो भी जवान अपना बलिदान देते हैं, उन सभी के बलिदान की कोई कीमत नहीं हो सकती, वह अमूल्य है, हम सबके लिए अविस्मरणीय है, पूरे राष्ट्र के लिए अभिनंदनीय है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

  • देश के पहले सैनिक स्कूल का नामकरण हम लोगों ने कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के नाम पर किया है। जो भी जवान देश की सीमा की रक्षा या आंतरिक सुरक्षा में शहीद होता है, इसमें UP सरकार शहीद के परिजन को ₹50 लाख, परिवार के एक सदस्य को शासन में सेवा का अवसर और शहीद के नाम पर कोई संस्था या मार्ग का नामकरण करने की दिशा में कार्य करती है।

  • आज 'कारगिल विजय दिवस' है, इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। मई 1999 में प्रारम्भ हुए इस युद्ध को आज ही के दिन औपचारिक कारगिल विजय के रूप में घोषित करके घुसपैठिए पाकिस्तानी सैनिकों को भारत की धरती से खदड़ने में सफलता प्राप्त हुई थी। वैश्विक मंच पर पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत का अहसास एक बार फिर से किया था।

  • आज एक 'नए भारत' के रूप में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। यह 'नया भारत', जिसमें हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है। आतंकवाद-नक्सलवाद व किसी भी प्रकार की घुसपैठ के लिए जगह नहीं है। हर व्यक्ति को समान रूप से जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

  • हम सब नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, अपने-अपने क्षेत्र में अगर कार्य करते हैं तो कोई कारण नहीं कि भारत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप वर्ष 2047 तक दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित न हो पाए।

इसके अलावा ट्वीट जारी करते हुए CM योगी ने कहा- तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें। भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम, अतुल्य दक्षता, अटूट अनुशासन व Nation First की उदात्त भावना के महान प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी अमर सपूतों को शत-शत नमन! जय हिंद!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com