गोरखपुर में CM योगी ने 175 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
हाइलाइट्स :
गोरखपुर को CM याेगी ने विकास परियोजनाओं की दी सौगात
CM योगी ने 116 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है: CM योगी आदित्यनाथ
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को जनपद गोरखपुर में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने गोरखपुर को 175 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में ₹175 करोड़ लागत की 116 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। इस अवसर पर CM योगी ने कहा कि, गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है। यहां की सड़के फोरलेन बन रही हैं, शहर का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी विकास के साथ रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
यानि 55 लाख परिवार ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी या उनकी स्कीम के कारण आज लखपति हो गए हैं। जो काम आजादी के तत्काल बाद होने चाहिए थे, वह कार्य आज सरकार कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 145.67 करोड़ रुपये की लागत से हुए 82 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 29.61 करोड़ रुपये की लागत से 34 विकास कार्यों का शिलान्यास किया है। तो वहीं, इससे पहले योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना की ई-लाटरी निकाली।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।