मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथRE

सीएम योगी ने सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित 20 भवनों का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में आयोजित जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित 20 भवनों का किया लोकार्पण।

  • योगी आदित्यनाथ ने कहा- सहकारिता आंदोलन वास्तव में भारत की मूल विकास की आत्मा रही है।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित 20 भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सभी को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, सहकारिता आंदोलन वास्तव में भारत की मूल विकास की आत्मा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला सहकारी संघ लिमिटेड के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि, "जिन राज्यों ने सहकारिता के वास्तविक महत्व को समझा, वे राज्य विकास की दौड़ में काफी आगे निकल गए हैं। आज आप देख रहे होंगे कि, माफिया गिरोह पर शिकंजा कैसे कसा गया है। अब प्रदेश के बारे में हर एक व्यक्ति अच्छी धारणा रखता है।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "सहकारिता आंदोलन वास्तव में भारत की मूल विकास की आत्मा रही है। जिन राज्यों ने सहकारिता के वास्तविक महत्व को समझा वे राज्य विकास की दौड़ में काफी आगे बढ़ गए। जिन राज्यों ने इसकी उपेक्षा की, वे राज्य विकास की दौड़ में पिछड़ गए।"

इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के झारखंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। साथ ही झारखंडी महादेव मंदिर में विधि-विधान से देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर लोक मंगल की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों के अंदर भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हो रहा है। नया भारत वैश्विक स्तर पर 142 करोड़ भारतवासियों के गौरव को बढ़ाता है। इस भारत मे बड़ी-बड़ी परियोजनाएं आगे बढ़ ही रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com