आपदा प्रबंधन के तीसरे क्षेत्रीय सम्मेलन में CM योगी, दिया यह संदेश
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज बुधवार को राष्टीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं UP सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रबंधन संबंधी तृतीय 'क्षेत्रीय सम्मेलन' आयोजित हुआ, जिसमें UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।
आपदाओं को लेकर सीएम योगी ने कहा :
इस दौरान आपदा प्रबंधन के तीसरे क्षेत्रीय सम्मेलन काे संबोधित कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता को बढ़ाये जाने की जरूरत बताई एवं आपदा प्रबंधन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर बल देते हुए कहा- अगर लोगों को यह पता होगा कि बाढ़, भूकम्प, आकाशीय बिजली, अग्निकांड आदि के समय उन्हें कैसी सावधानियां बरतनी चाहिए तो निश्चित ही बड़ी जनहानि से बचा जा सकता है।
साथ ही अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं इस अवसर पर आप सभी विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों का एवं कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों व प्रतिनिधियों का UP सरकार की ओर से स्वागत करता हूं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दो दिवसीय तृतीय क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुझे आप सबके बीच आकर अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।NDMA के मार्गदर्शन में यह सम्मेलन आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया गया है।"
अगर समय से प्रशिक्षण और जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाएं और बचाव के उचित कार्य किए जाएं तो आपदा से होने वाले नुकसान को न्यूनतम लाने में हमें सफलता प्राप्त हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिलों में आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि की जानकारी देते हुए इसे रोकने के लिए अलर्ट सिस्टम को और बेहतर करने की आवश्यकता भी जताई। साथ ही मुख्यमंत्री ने आपदाओं की रोकथाम में आपदा मित्रों की भूमिका की सराहना करते हुए इस कार्य में ग्राम पंचायतों को जोड़ने और आपदा मित्रों की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।