सीतापुर में CM योगी की चुनावी जनसभा, कहा- डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी जनसभाएं किए जाने का सिलसिला जारी है। अब आज शुक्रवार को उन्होंने सीतापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपनी सरकार की योजनाओं को गिनवाया है।
डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है :
इस दौरान CM योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने उद्बोधन की शुरूआत सीतापुर की एक विशेष पहचान बताकर की। उन्होंने कहा है कि, ''डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है। आज विश्व में भारत को सम्मान मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में कई विकास की योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिसमें से अधिकतर योजनाएँ गरीबों को लाभान्वित कर रही हैं।''
निकाय चुनाव हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं है :
फ्री राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास, और उज्जवला योजना जैसे तमाम योजनाओं का लाभ सीधे गरीब परिवारों तक पहुँच रहा है। निकाय चुनाव हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं है। डबल इंजन के साथ त्रिपल इंजन के लगने से हर गांव, गली, किसान, नौजवान तक सभी सुविधाएं पहुंचेंगी और दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, माफियाओं व अपराधियों को दरकिनार करने में मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पिछले 9 सालों में भारत का कायाकल्प हुआ :
इस दौरान आगे उन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में किए जा रहे विकास कार्यों एवं अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के बारे में बताते हुए यह बात भी कहीं कि, ''राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य हो रहा है, पिछले 9 सालों में भारत का कायाकल्प हुआ। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा। अब भारत की वैश्विक स्तर पर पहचान हो रही है। किसानों को सम्मान मिल रहा है। योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है। साथ ही ODOP के तहत किसानों को बढ़ावा मिला है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।