सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गन्ना किसानों से की बातचीत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में गन्ना किसानों से बातचीत की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, हमने किसानों के खाते सीधे डाले 7 लाख करोड़।
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गन्ना किसानों से की बातचीत।

  • योगी सरकार ने यूपी में गन्ने का दाम 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर किसानों को दिया गया तोहफा।

  • योगी आदित्यनाथ ने कहा- हमने किसानों के खाते सीधे डाले 7 लाख करोड़।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने यूपी में गन्ने का दाम 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर किसानों को लोकसभा चुनाव से पहले तोहफा दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में गन्ना किसानों से बातचीत की।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "पिछले 06 वर्षों के अंदर डबल इंजन की सरकार ने लगभग ₹07 लाख करोड़ की राशि सीधे अन्नदाता किसानों के खाते में भेजी है। हम लोगों ने गन्ना किसानों के लिए इस व्यवस्था को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि, श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व डबल इंजन की सरकार द्वारा यह अन्नदाता किसान भाइयों को उपहार है। डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अन्नदाता किसानों के हितों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।"

लखनऊ में गन्ना किसानों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "पहले चीनी मिल बंद सी हो गईं थी। उत्तर प्रदेश में जब राज्य में भाजपा सरकार आई, तो मुश्किल से 110 चीनी मिलें थीं। यह सभी मिलें अपने काम के लिए संघर्ष कर रही थीं, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद आज राज्य में 120 चीनी मिलें काम रही हैं। उन्होंने कहा कि, भारत सहित पूरा विश्व कोविड-19 जैसी महामारी से जुझ रहा था। पिछले छह वर्षों में हमने किसानों के बैंक खातों में सीधे 7 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। अकेले गन्ना किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपये का भुगतान भाजपा के शासन में किया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com