सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुरादाबाद मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
मुरादाबाद, भारत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंडल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) भी हैं। मुरादाबाद पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने यहां मुरादाबाद मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुरादाबाद में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा।
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
मुरादाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "मुरादाबाद मंडल की समीक्षा बैठक में मुरादाबाद के जनप्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से व बिजनौर, संभल, अमरोहा एवं रामपुर के जनप्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े हैं। मुझे प्रसन्नता है कि शासन की योजनाओं को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनपदों में प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।"
उन्होंने कहा कि, "केंद्र व UP Govt की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रत्येक तबके को प्राप्त हो, इस दिशा में जो प्रयास प्रारम्भ हुए हैं, उसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, यूपी सरकार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो रहा है।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, "2017 तक इस जनपद में पीतल के उत्पाद का निर्यात कम हो पाता था और आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही कि, कोरोना होने के बावजूद मुरादाबाद का निर्यात आज 10,000 करोड़ रुपए पार करने जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 518 ऐसे लाभार्थी जिनके पास कभी अपना आवास नहीं था उन्हें आवास उपलब्ध कराया गया।"
उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 518 ऐसे लाभार्थी है, जिनके पास कभी अपना आवास नहीं था उन्हें आवास उपलब्ध कराया गया।"
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादाबाद में निर्माण परियोजना का निरीक्षण करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश में अब तक 43 लाख परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।