हाइलाइट्स-
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NCC प्रशिक्षण एकेडमी का किया शिलान्याश।
योगी आदित्यनाथ ने कहा- अनुशासन के बगैर जीवन में कुछ नहीं।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में NCC प्रशिक्षण एकेडमी के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शामिल होने के बाद NCC ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, एनसीसी युवाओं को अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है।
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खास मौके पर कहा कि, "अनुशासन के बगैर जीवन में कुछ नहीं हो सकता। आज दुनिया भारत के Hard Power और Soft Power को महसूस कर रही है।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "जीवन को अनेक क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस अकादमी का अपना महत्व है। उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। मुझे जान कर प्रसन्नता है कि, हमारी 56% से अधिक आबादी ऐसी है जो कामकाजी है। जो आबादी अपने परिश्रम से देश के विकास में अपना योगदान दे रही है।"
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि, "1948 में संसद के एक अधिनियम से गठित एनसीसी युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना पीएम मोदी का विजन है।"
आपको बता दें कि, एनसीसी एकेडमी का निर्माण सिक्टौर (तालकंदला) में 10 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। 47.88 करोड़ की लागत से बनने वाले एनसीसी की ट्रनिंग एकेडमी में एक प्रशासनिक भवन के साथ ही 150 छात्रों की क्षमता का बालक छात्रावास और कई सारी सुविधाएं होगी। एकेडमी खुलने से पूर्वांचल के युवाओं के लिए सेना में जाने के अवसर बढ़ेंगे।
जानकारी के अनुसार, एनसीसी गोरखपुर यूपी के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता हैं। यहां कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक गतिविधियां भी इसी ग्रुप के द्वारा ही आयोजित की जाती हैं। इस एकेडमी में देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच के छात्र शामिल होते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।