Ayodhya Ram Mandir में CM योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित लोगों के साथ बातचीत की

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम मंदिर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। साथ ही आमंत्रित लोगों के साथ बातचीत की।
अयोध्या राम मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित लोगों के साथ बातचीत की
अयोध्या राम मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित लोगों के साथ बातचीत कीRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम मंदिर पहुंचे

  • CM योगी ने मंदिर में आमंत्रित लोगों के साथ बातचीत की

Ayodhya Ram Mandir: भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है और अरसों का इंतजार आज खत्‍म हो जाएगा। दरअसल, आज राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह (Ramlala Pran Pratishtha) का ऐतिहासिक दिन है। इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम मंदिर पहुंच गए है।

इस माैके पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। साथ ही आमंत्रित लोगों के साथ बातचीत की। तो वहीं, इससे पहले CM योगी ने एक्‍स पर लिखा- श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति 'रामराज्य' के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। जय सियाराम!

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

500 साल के संघर्ष के बाद आज उनके जन्मस्थान पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। दुनिया इस दिन का इंतजार कर रही थी। खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

बता दें कि, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियों, नेताओं और आधु संत - संतों का ताता लगा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com