CM Yogi Adityanath
CM Yogi AdityanathSocial Media

CM योगी आदित्यनाथ ने किया PM मोदी के जीवन पर आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी के जीवन पर आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
Published on

उत्तर प्रदेश, भारत। आज शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन (PM Modi Birthday) है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी के जीवन पर आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

सीएम योगी ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन:

उत्तर प्रदेश में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के खास मौके पर पीएम मोदी के जीवन पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन उद्घाटन किया गया। इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। ये प्रदर्शनी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जा रही हैं। प्रदर्शनी में पीएम मोदी के जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराने वाली तस्वीरें दिखाई गई हैं।

सीएम योगी ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन आज पूरा विश्व मना रहा है। वह भारत माता के सच्चे सपूत भी हैं, जैसा इस प्रदर्शनी का शीर्षक भी है। उन्होंने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार है। उनके नेतृत्व में बीते गत आठ वर्षों में जनता ने जिस नए भारत की शिल्प रचना होते हुए देखी है, उससे वह इस निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है कि, पीएम मोदी ही सच्चे अर्थों में सभी की जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब और भारतीयता के प्रतीक हैं।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खास मौके पार कहा कि, "ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है जब हम अपनी आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के साथ जुड़े हैं, तब उस ब्रिटेन को जिसने हम पर 200 वर्षों तक शासन किया उसे पछाड़कर भारत आज दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बना हैं।"

रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ:

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ है। रक्तदान महादान है, यह जीवन को जीवन का दान है। आइए, कुछ महान करें, रक्तदान करें! मानवता की सेवा को समर्पित इस पुनीत कार्य में स्वेच्छा से अवश्य सहभागी बनें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com