शीतकालीन सत्र से पहले CM योगी का बयान
शीतकालीन सत्र से पहले CM योगी का बयानRaj Express

शीतकालीन सत्र से पहले CM योगी का बयान- विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार, गरिमा बनाए रखे

उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले CM योगी आदित्‍यनाथ ने मीडिया को संबोधित कर कही ये बातें...
Published on

हाइलाइट्स :

  • UP विधान सभा शीतकालीन सत्र 2023 से पहले CM योगी ने मीडिया को संबोधित किया

  • बीते साढ़े 6 साल से हमारी सरकार चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता हासिल की है: CM योगी

  • CM ने कहा, शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ विधायी कार्य जो लंबित है वो पूरे होंगे

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2023 आज सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले CM योगी आदित्‍यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया और यह बयान दिया।

मीडिया को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इस शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही विधायी कार्य जो लंबित है वो पूरे होंगे। मेरी सभी से अपील है कि जिस गरिमापूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश विधानमंडल देश में वर्तमान में चर्चा में है, उस गरिमा को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल सत्तापक्ष की नहीं बल्कि विपक्ष की भी है...विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है।"

यूपी विधानसभा में 26 साल पुराना वाकया याद कर कहा, यही वो सदन है जहां पहले मारपीट होती थी। बीते साढ़े छः साल से हमारी सरकार चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता हासिल की है। पिछले 6.5 सालों में कार्यवाही जिस गरिमापूर्ण तरीके से लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए आगे बढ़ी है, वह लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बना हआ है, क्योंकि यह वो सदन था, जहां एक बार मारपीट भी हुई थी।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

यह भी पढ़े-

शीतकालीन सत्र से पहले CM योगी का बयान
UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र में काले वस्त्र पहने विपक्ष के विधायक- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com