डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस समारोह में CM योगी, संबोधन में कहीं ये बातें...
उत्तर प्रदेश, भारत। 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'जन्म दिवस समारोह' आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए।
CM ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी :
इस दौरान लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर लखनऊ में जन्म दिवस समारोह को संबोधित कर अपनी प्रतिक्रिया दी।
बाबा साहब अंबेडकर की शिक्षाओं को
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बाबा साहब अंबेडकर को लेकर कहा है कि, ''बाबा साहब अंबेडकर की शिक्षाओं को हर गांव, गरीब, किसान, दलित व शोषित व्यक्ति तक पहुंचाने का काम PM मोदी ने किया है। आज भारत अकेला ऐसा देश है जहां 80 करोड़ लोगों को बिना भेदभाव के मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर न केवल भारत, बल्कि दुनिया के हर पीड़ित, शोषित एवं वंचित की आवाज बने...''
PM ने हर शोषित व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया :
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति बहुत सारे लोगों ने की, लेकिन उनसे जुड़े हुए प्रमुख स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिना भेदभाव के ईमानदारी से हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर वंचित, हर दलित, हर शोषित व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पाइप कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य संपन्न :
इसके अलावा CM योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे यह भी बताया कि, ''उत्तर प्रदेश में 01 करोड़ परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य संपन्न हो चुका है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।