आगरा में दो समुदायों में जमकर झड़प व पथराव
आगरा में दो समुदायों में जमकर झड़प व पथरावSocial Media

आगरा में बाइकों की मामूली टक्कर के चलते दो समुदायों में जमकर झड़प व पथराव

आगरा के ताजगंज थाना इलाके में बाइकों की मामूली टक्कर के चलते दो समुदाय के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि, पथराव की घटना होने के कारण इलाके में पुलिस तैनाती की गई है।
Published on

आगरा, भारत। देशभर में एक तरफ हादसे व अनहोनी जैसी घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। तो वहीं, किसी ने किसी राज्य में हिंसा व झड़प जैसी वारदातें भी लगातार हो रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में भयंकर सांप्रदायिक हिंसा की आग रुकी तक नहीं थी कि, एक और जगह पर झड़प की घटना सामने आई है कि, आगरा में दो समुदायों के बीच झड़प हुई है।

दो बाइक वालों के बीच हुआ विवाद :

बताया जा रहा है कि, आगरा में दो समुदाय के बीच हुई झड़प का यह मामला ताजगंज थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार, दो समुदाय के बीच दो बाइक सवार वालों के बीच बाइकों की मामूली टक्कर को लेकर विवाद में शुरू हुआ था। दरअसल, बसई खुर्द इलाके की सड़क बन रही है, जिसके चलते दोनों तरफ टाइल्स पड़े हुए हैं, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार वहां से गुजर रहा था, तभी मोटरसाइकिल स्लिप होकरकर एक व्यक्ति से जा टकराई तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते झगड़े व पथराव में तब्दील हो गई और इलाके में तनावपूर्ण माहौल छा गया। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची, साथ ही इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई।

आगरा में झड़प व पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर ली गई है और इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा घटना के बारे में आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि, "इलाके में सड़क निर्माण चल रहा है, जिसकी वजह अलग-अलग दिशा से आ रहे दो बाइक वालों के बीच विवाद हो गया, इसमें से एक को हल्की चोट आई है और कोई बड़ा मामला नहीं हुआ है। पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है और वे खुद भी वहीं मौजूद हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com