अमेठी में आठ रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा था पत्र

दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी।
अमेठी में आठ रेलवे स्टेशनों के बदले नाम
अमेठी में आठ रेलवे स्टेशनों के बदले नामRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने की अमेठी के एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग।

  • इस पहल से जिले को सांस्कृतिक और महापुरुषों के नाम की पहचान मिली।

दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिला अंतर्गत आठ रेलवे स्टेशनों का नाम परिवर्तन किया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और सर्वे ऑफ इंडिया ने इस पर अनापत्ति जतायी है। केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी। इस पत्र के अलावा सांसद स्मृति ईरानी ने उड्डयन मंत्री को भी एक पत्र लिखा है। जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदले जाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की पहल के चलते जिले को सांस्कृतिक और महापुरुषों के नाम की पहचान मिली है।

अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम में हुआ बदलाव

  • कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम - जायस सिटी हुआ,

  • जायस रेलवे स्टेशन का नाम- गुरू गोरखनाथ धाम हुआ

  • बनी रेलवे स्टेशन का नाम - स्वामी परमहंस हुआ

  • मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम - मां कालिका धाम हुआ

  • निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम - महाराजा बिजली पासी हुआ

  • अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम - मां अहोरवा भवानी धाम हुआ

  • वारिसगंज हाल्ट का नाम - अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ

  • फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम - तपेश्वरनाथ धाम हुआ

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई रेलवे स्टेशनों के नाम पहले भी बदले जा चुके हैं। बीते साल प्रदेश में तीन स्टेशनों के नाम परिवर्तित किये गए थे। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की। इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू स्टेशन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com