उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नदी पार कर जा रहे किसानों की पलटी नाव- 3 की मौत
उत्तर प्रदेश, भारत। देश के किसी न किसी राज्य से लगातार कुछ न कुछ छोटे-बड़े हादसों की खबर सामने आ ही रही हैं। अब हाल ही में उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में नाव हादसा हुआ है।
किसानों की नाव पलटने से 3 लोगों की मृत्यु :
दरअसल, जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र के पनियहवा पुल के पास गंडक नदी है, इस दौरान किसान नाव में सवार होकर नदी पार कर गेहूं की कटाई के लिए जा रहे थे, इसी दौरान किसानों की नाव पलट गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि, नाव हादसा आज बुधवार को सुबह के लगभग आठ बजे के करीब हुआ है। नाव में 10 लोग सवाल थे, हालांकि मौके पर 7 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया है।
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल :
तो वहीं, नाव हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश शुरू की गयी।
हादसे पर CM योगी ने गहरा शोक प्रकट किया :
कुशीनगर के नाव हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है एवं शीघ्रता से बचाव व राहत कार्य करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। UP CMO की ओर से साझा हुए ट्वीट में लिखा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कुशीनगर में लोगों की डूबने से हुई मृत्यु की घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने ज़िला प्रशासन को राहत व बचाव कार्य करने तथा हादसे में घायलों के समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।