बरेली : अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो की मौत तीन घायल
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज थानाक्षेत्र में दिल्ली -लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार के गहरी खाई में गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मीरगंज थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ। हादसे में अनियंत्रित कार ओवरब्रिज से लगभग 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें पानी भरा था। क्षेत्रवासियों ने 112 पर हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और इसी बीच थाना पुलिस भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गयीे। कार गिरकर पलट गयी थी और लोग बुरी तरह से अंदर फस गये थे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में हताहत हुए सभी लोग लखीमपुरखीरी के रहने वाले हैं।
दुर्घटना में सलीम (40) पुत्र सैफतुल्लाह और आमिर(28) पुत्र बब्बन निवासी मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य तीन लोगों गुरप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह, सलीम पुत्र शमशेर,वकीलउद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पांचों दोस्त थे और दिल्ली ट्रांसफर कराने जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बरेली जिला अस्पताल मोर्चुरी में रखवा दिए। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि कार में ड्राइवर को नींद आने से असंतुलित की वजह से भी हादसा हो सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।