Bareilly News: अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग, चलती ट्रेन से कूदे कई यात्री

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, बरेली में आज अवध असम एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गयी, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।
Bareilly News: अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग
Bareilly News: अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आगRE
Published on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग।

  • चलती ट्रेन से कूदे कई यात्री।

  • अवध असम एक्सप्रेस में कोई यात्री पटाखे लेकर जा रहा था।

बरेली, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, बरेली में आज अवध असम एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गयी, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि, ट्रेन में कोई यात्री पटाखे लेकर जा रहा था, इसी दौरान किसी ने बीड़ी या सिगरेट पी होगी जिससे पटाखों में आग लग गई। चलती ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई, इस दौरान कई यात्रियों को हल्की फुल्की चोट आ गई।

बता दें कि, लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस जैसे ही बरेली जंक्शन पहुंचने वाली थी इसी दौरान एस-2 कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में भगदड़ मच गई, चलती ट्रेन से ही कई यात्री कूद गए।

वहीं, ट्रेन में आग की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची, तो जंक्शन पर सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा, सीओ स्वेता यादव टीम के साथ पहुंच गईं। कोच में धुआं निकल रहा था। सर्च अभियान चलाया गया। एक बैग मिला, जिसमें कुछ आतिशबाजी थी। उसी में धुआं निकल रहा था। बैग को आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया है।

CFO चन्द्रमोहन शर्मा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, "कुछ लोग अवैध तरीके से पटाखे लेकर जा रहे थे। धूम्रपान करने की वजह से पटाखों में आग लग गई। इसके बाद हमें सिटी कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई तो हम मौके पर पहुंचे। आग बुझा दी गई है और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com