बयान के चलते फिर चर्चा में हैं बाबा रामदेव
बयान के चलते फिर चर्चा में हैं बाबा रामदेवSocial Media

बयान के चलते फिर चर्चा में हैं बाबा रामदेव, बोले : सलमान ड्रग्स लेता है और एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक

बाबा रामदेव एक बार फिर विवादित बयान के चलते चर्चा में है। इस बयान में उन्होंने शाहरुख के बेटे और सलमान का जिक्र किया है।
Published on

उत्तर प्रदेश, भारत। पिछले साल योग गुरु बाबा रामदेव लगातार ही अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में बने रहे। इतना ही नहीं इन्हीं बयानों के चलते उनके ऊपर कई तरह के मामले भी दर्ज हुए। वहीं, अब बाबा रामदेव एक बार फिर विवादित बयान के चलते चर्चा में है। इस बयान में उन्होंने शाहरुख के बेटे और सलमान के ड्रग्स लेने का जिक्र किया है।

रामदेव का बयान :

दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव हमेशा से ही आयुर्वेद को प्रमोट करते आए हैं। इतना ही नहीं वह मार्केट में अब तक कई तरह के आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट और दवाइयां भी लॉन्च कर चुके है। इसके अलावा वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने में एक बार भी नहीं सोचते हैं। इसी के चलते कई बार वह अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। वहीं, अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को लेकर बयान दिया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा कि,

शाहरुख का बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, वो जेल गया। सलमान भी ड्रग्स लेता है। आमिर लेता है या नहीं, ये पता नहीं। पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है। एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक है।इस्लाम में कोई शराब पी ले तो उसे कहते हैं कि वो नापाक हो गया, लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया..अच्छा हुआ। इस्लाम में शराब को लेकर सख्ती है, तो वहां बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है। आज पूरे देश में कोई पवित्र समाज है तो वो सिर्फ आर्य समाज है, जिसे मानने वाले किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते है।

बाबा रामदेव, योग गुरु

देश को नशामुक्त करने का आह्वान :

बताते चलें, बाबा रामदेव ने आज आर्य समाज के मंच से देश को नशामुक्त करने का आह्वान किया है। उन्होंने आह्वान करते हुए यह भी कहा कि, 'जब इस्लाम में शराब पीने वाले को नापाक कहते हैं तो आप तो फिर भी ऋषियों के वशंज हैं। आप शराब, ड्रग्स, सिगरेट और दूसरा नशा क्यों नहीं छोड़ सकते। आर्यवीर दल के युवा देश में जहां भी रहें, वहां नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाएं। बता दें, इस दौरान बाबा रामदेव ने नशे को लेकर दिए बयान में बॉलीवुड को भी लपेटे में ले लिया। उन्होंने कहा, 'बड़े-बड़े फिल्म स्टार ड्रग्स ले रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने ड्रग्स मामले में बोलते हुए शाहरुख खान के बेटे और दो बार सलमान का नाम लिया। उन्होंने पहले सलमान के बेटे के जेल जाने की बात कह दी थी, परन्तु आसपास के लोगों ने जब उन्हें बताया तो उन्होंने करेक्ट करते हुए सलमान की जगह शाहरुख के बेटे की बात कही। उन्होंने कहा कि, 'शाहरुख का बच्चा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, सलमान भी ड्रग्स लेता है।'

गठजोड़ बनाने की होती है कोशिश :

बता दें, आज बाबा रामदेव मुरादाबाद में सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेस टू में एक आर्यवीर सम्मेलन में शामिल हुए थे इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करटे हुए ये बयान दिए। जो काफी चर्चा में हैं। उन्होंने आगे कहा, 'चुनाव आते ही कुछ राजनीतिक दल समाज को जातियों और पंथों में बांटने की कोशिश शुरू कर देते हैं। OBC, दलित, आदिवासी, मुसलमान का गठजोड़ बनाने की कोशिश होती है, लेकिन ये कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे। सिर्फ आर्य समाज है, जो कोई भेदभाव नहीं करता। यहां सभी जातियां एक समान हैं। आर्य समाज देश को जातिमुक्त और समानतायुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। आर्य समाज लोगों को आचरण और चरित्र से लेकर हर तरह की दिव्यता प्रदान कर रहा है।'

परिवर्तन शासन से नहीं आत्म अनुशासन से आएगा :

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि, 'परिवर्तन शासन से नहीं बल्कि आत्म अनुशासन से आएगा। ये आत्म अनुशासन आर्य समाज सिखाता है। (गुजरात और बिहार का उदाहरण देते हुए) शराबबंदी से नशा मुक्ति संभव नहीं है। बिहार और गुजरात में शराब बंदी के बावजूद लोग शराब पी रहे हैं। नशामुक्ति आत्म अनुशासन से ही हो सकती है। मैंने कुंभ में साधुओं की चिलम भी छुड़वाई है। मैं साधुओं से कहता हूं कि, आपने तमाम व्यसन और सांसारिक मोह माया भी छोड़ दी तो फिर चिलम क्यों नहीं छोड़ देते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com